Sharepedia

Your Daily Dose Of Fun & Entertainment

Advertisement

Ads Here

Saturday, 15 July 2017

11 Intresting Facts & Myths About Food (खाने) in Hindi -

11 Intresting Facts & Myths About Food (खाने) in Hindi - 


11 Intresting Facts & Myths About Food (खाने) in Hindi -
Facts about Food 





Hmare samaj me kai saare myths hai waise to ye har field ya har क्षेत्र me hai lekin aaj hum baat karenge Food se related myths ke baare me . Foods ke baare me bhauat se Myths & Facts na kewal India me balki puri Duniya me famous hai. Kya khana chahiye , or kab khana chahiye, or kitni baar khana chahiye ye sabhi sawal har insaan ko chakra dete hai. So, aayiye jaante hai Foods [खाने] ke baare me kuch popular Facts and myths :- 




Intresting Facts & Myths About Food :-





□   Eggs are bad for health [ अंडे स्वास्थ के लिए हानिकारक है ] – 


आम लोगो में ये बात फैली हुई है कि अंडे में कोलेस्ट्रोल होता है जो सीधा दिल पर अटैक करता है या यू कहे की व्यक्ति को हार्ट अटैक होने का खतरे को बढ़ाता है। हमारे खून में 25% कोलेस्ट्रोल खाने(food) से मिलता है बाकि 75% कोलेस्ट्रोल हमारा लीवर(liver) बनाता है लीवर वसायुक्त चीज़े जैसे तेल, मूंगफली आदि से हमारे शरीर में कोलेस्ट्रोल बनाता है। अंडे में बहुत थोड़ी मात्रा में वसा पाई जाती है और कई लाभदायक पोषक तत्व होते है।  अगर कोई व्यक्ति एक दिन में एक अंडा खा लेता है तो उसके शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा नही बढेगी।



□ coffee causes cancer [ कॉफ़ी से कैंसर होता है ] –  


लोग अक्सर मान लेते है की कॉफ़ी पीने से कैंसर हो सकता है जबकि ये बिलकुल गलत है।  मधुमेह (diabetes) या पार्किसन (Parkinson diseases ) जैसे रोगों में कॉफ़ी बहुत लाभदायक होती है





□  Fat free foods are always healthier [वसा रहित खाद्य पदार्थ स्वस्थ के लिए अच्छे होते है ] – 



लोगो में ये भ्रम की स्थिति बनी हुई है की वसा रहित खाद्य पदार्थ( fat free food) स्वास्थ के लिए अच्छे होते है। हमारा शरीर खाने में उपस्थित सभी आवश्यक तत्वों को एक निश्चित मात्रा में अवशोषित कर लेता है इसलिए सभी को हमेशा संतुलित भोजन करना चाहिए न कि वसा रहित। जिससे शरीर को सभी तत्व उचित मात्रा में मिलते रहे ।







□  Raw fruits and vegetables are more nutritious [ कच्चे फल और सब्जियों में ज्यादा पोषक तत्व होते है ]  – 


हमारे बीच ये धारणा बनी हुई है की कच्चे फल और सब्जियों में जैसे सलाद आदि में पकाये हुए खाने से अधिक पोषक तत्व होते है क्योंकि इनमे वसा(Fat) नही पायी जाता । जबकि सही बात तो ये है की पकाने से खाने में उपस्थित फाइबर टूट जाते है जिससे शरीर भोजन को आसानी से पचा पाता है






□  Do not drink water while eating [ खाना खाते टाइम पानी नही पीना चाहिए ]  – 



लोगो का मानना है कि खाना खाते टाइम पानी नही पीना चाहिए क्योंकि इससे मोटापा बढ़ जाता है जब्कि वैज्ञानिको ने सिद्ध कर दिया है कि पानी पिने से पाचन शक्ति मजबूत होती है इसलिए खाना खाते टाइम पानी पीना चाहिए।







□  Eat sweet curd when go out [ घर से निकलते समय मीठा दही खाएं ]  – 


लोग अब भी ये मानते है कि घर से निकलते टाइम मीठा दही खाने से सारे काम बन जाते है लेकिन ये सही नही है कई बार इस स्थिति में हमारा शरीर को खाद्य- सहनशक्ति की समस्या हो जाती है क्योंकि इससे Food poisoning  होने का खतरा रहता है..








□  Milk should not be taken immediately after fish [ मछली खाने के तुरंत बाद दूध नही पीना चाहिए ]


समाज में ये बात फैली हुई है कि मछली खाने के बाद तुरंतदूध पिने से एलर्जी हो जाती है, चक्कर आते है, शरीर में खुजली होती है, चमड़ी रोग हो जाता है, जबकि वैज्ञानिक ऐसा कुछ नही मानते मछली खाने के बाद आप दूध पी सकते है..







□  potatoes make you fat [ आलू खाने ने वजन बढ़ता है ] – 


अकसर यह माना जाता है आलू से हमारा weight बढ़ता है। weight न बढ़े इसलिए कई लोग अपने खाने से आलुओ को दूर रखते है। लेकिन शोध बताते है की आलू हमे ज्यादा मोटा नहीं करते।







□  starve yourself if you want to lose weight [ अगर आप अपना weight कम करना चाहते है तो भूखे रहो ] – 


कई लोग अपना वजन घटाने के लिए एक या 2 समय का भोजन करना छोड़ देते है। लेकिन शोध बताते है की अगर आप अपना weight कम करने की सोच रहे है तो अच्छा खाना सबसे ज्यादा जरूरी है। अपनी डाइट मे ऐसी चीजे शामिल करे जो आपकी भूख को दबाये और आप फिट भी रहे।







□  Exercise make you to eat more [ व्यायाम आपको और ज्यादा खाने को विवश करता है ] – 



आम धारणा है की exercise के कारण ज्यादा calorie खर्च होती है जिससे भूख बढ़ती है। इसलिए कई लोग weight बढ्ने के डर से exercise नहीं करते। इस क्षेत्र मे किए गए शोधो से पता चलता है की जो इंसान exercise करते है वे exercise न करने वाले लोगो से ज्यादा खाना नहीं खाते। exercise हमे mentally और physically रूप से फिट रखता है।






Pls note :-  Friends agr aapko ye article aachi lagi ho then pls ise apne friend ke sath share kare and aise or bhi Intresting article ke lia hmare blog ko free of cost subscribe kare . Bye bye. take Care 

No comments:

Post a Comment